AUS vs ENG 5th Test: इंग्लैंड ने सिडनी टेस्ट के लिए घोषित की 12 सदस्यीय टीम, Shoaib Bashir और Matthew Potts को मिली जगह
AUS vs ENG 5th Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2025-26 का पांचवां और आखिरी टेस्ट मुकाबला रविवार, 4 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले के लिए इंग्लिश टीम ने अपनी 12 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा कर दी है।
गस एटकिंसन सीरीज से हुए बाहर: इंग्लैंड के 27 साल के तेज गेंदबाज़ गस एटकिंसन एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि सिडनी टेस्ट मिस करने वाले हैं। दरअसल, इस दाएं हाथ के खिलाड़ी को मेलबर्न टेस्ट के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई थी जिस वज़ह से अब वो सिडनी टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हैं। गस एटकिंसन से पहले मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर भी चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हुए।
मैथ्यू पॉट्स और शोएब बशीर को मिली जगह: सिडनी टेस्ट के लिए इंग्लिश टीम के पास सिर्फ 12 ही खिलाड़ियों के विकल्प मौजूद है जिनमें स्पिन गेंदबाज़ शोएब बशीर और तेज गेंदबाज़ मैथ्यू पॉट्स शामिल हैं। ऐसे में ये तय है कि सिडनी टेस्ट में इनमें से किसी एक खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जरूर जगह मिलेगी।
बता दें कि 27 साल के मैथ्यू पॉट्स ने इंग्लैंड के लिए 10 टेस्ट में 36 विकेट चटकाए हैं, वहीं 22 साल के शोएब बशीर ने 19 टेस्ट की 33 इनिंग में 68 विकेट लिए हैं। बात करें अगर इस सीरीज की मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर 3-1 की बढ़त बना रखी है। ऐसे में वो सिडनी टेस्ट जीतकर एशेज को 4-1 से अपने नाम करना चाहेंगे। वहीं दूसरी तरफ इंग्लिश टीम की निगाहें किसी भी हाल में पांचवां टेस्ट जीतने पर टिकी होंगी ताकि वो 3-2 से सीरीज को एक पॉजिटिव एंड दे सके।
सिडनी टेस्ट के लिए इंग्लैंड की XII सदस्यीय टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, विल जैक्स, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जोश टंग।
सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की स्क्वाड: स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, झाई रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड, ब्यू वेबस्टर।