SA vs ENG: इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, देखें प्लेइंग इलेवन
9 फरवरी,नई दिल्ली। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने जोहानसबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। साउथ अफ्रीका ने पहला मुकाबला जीता था,जबकि दूसरा वनडे बारिश के कारण रद्द हो गया था।
इंग्लैंड ने सैम कुरन, क्रिस वोक्स और मैथ्यू पार्किंसन की जगह मोइन अली, आदिल राशिद और साकिब महमूद को प्लेइंग इलेवन मे शामिल किया है। साकिब इस मुकाबले से वनडे में डेब्यू कर रहे हैं।
साउथ अफ्रीका के प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है। ब्योर्न फोर्टुइन की जगह लुंगी एंगिडी को टीम में मौका मिला है।
टीमें:
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर / कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, टेम्बा बावुमा, रासी वैन डेर डूसन, जेजे स्मट्स, डेविड मिलर, एंडिले फेहलकवायो, बेयूरन हेंड्रिक, लुथो सिपामला, तबरेज शम्सी, लुंगी एंगिडी
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), जो डेनली, टॉम बैंटन, मोइन अली, टॉम कुरेन, आदिल राशिद, क्रिस जॉर्डन, साकिब महमूद