इंग्लैंड क्रिकेट टीम को झटका, Champions Trophy 2025 से बाहर हुआ ये धाकड़ गेंदबाज, IPL में SRH का है हिस्सा

Updated: Tue, Feb 25 2025 08:34 IST
इंग्लैंड क्रिकेट टीम को झटका, Champions Trophy 2025 से बाहर हुआ ये धाकड़ गेंदबाज, IPL में SRH का है
Image Source: Twitter

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स (Brydon Carse) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। बता दें कि इंग्लैंड को बुधवार (26 फरवरी) को अफगानिस्तान के खिलाफ करो या मरो मुकाबला खेलना है। 

कार्स बाएं पैर के उंगली में चोट के कारण सोमवार को इंग्लैंड के ट्रेनिंग सेशन में शामिल नहीं हो पाए। शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मुकाबले 9.85 की इकॉनमी रेट के साथ दिन के सबसे महंगे गेंदबाज रहे थे। उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 15 गेंद शेष रहते 352 रनों का लक्ष्य हासिल किया। 

कार्स को पैर के उंगली में समस्या भारत के खिलाङ हाल में हुई लिमिटेड ओवर सीरीज के दौरान हुई थी। जिसके चलते वह वनडे सीरीज के आखिरी दो मुकाबले नहीं खेल पाए थे। कार्स की जगह इंग्लैंड टीम में लेग स्पिनर रेहान अहमद को शामिल किया गया है। 

रेहान को भारत दौरे पर एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था और उनके आने से इंग्लैंड की स्पिन गेंदबाजी को मजबूती मिलेगी। हालांकि रेहान का अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेलना मुश्किल लग रहा है क्योंकि मैच के दिन ही पाकिस्तान पहुंचेंगे।

कार्स के बाहर होने के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जैमी ओवरटन प्लेइंग इलेवन में आ सकते हैं। तेज गेंदबाजी के लिए इंग्लैंड के पास साकिब महमूद औऱ गस एटकिंसन का भी विकल्प है। 

चोट की गंभीरता यह भी निर्धारित कर सकती है कि कार्स आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल पाएंगे या नहीं। सनराइजर्स ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में कार्स को 1 करोड़ रुपये में खरीदा था। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इंग्लैंड को बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ और शनिवार (1 मार्च) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने ग्रुप स्टेज के बाकी मैच खेलने है। सेमीफाइनल के लिए इंग्लिश टीम को हर हाल में यह मुकाबले जीतने होंगे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें