इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने मंगलवार (2 जुलाई) को नॉटिंघमशायर के खिलाफ काउंटी चैंपियनशिप मामले में लंकाशायर के लिए खेलते हुए अपनी शानदार गेंदबाजी से धमाल मचा दिया। 41 साल के एंडरसन ने इस साल चैंपियनशिप में अपना पहला मैच खेलते हुए 35 रन देकर 7 विकेट लिए। यह इस सीजन किसी भी गेंदबाज द्वारा एक पारी में किया गया बेस्ट प्रदर्शन है।
एंडरसन की शानदार गेंदबाजी के आगे नॉटिंघमशायर की पूरी टीम 126 रन पर ढेर हो गई, वहीं लंकाशायर ने 9 विकेट के नुकसान पर 353 रन बना लिए हैं। फॉलोऑन मिलने के बाद दूसरी पारी में नॉटिंघमशायर ने 2 विकेट गवाकर 84 रन बना लिए हैं।
बता दें कि इंग्लैंड को 10 जुलाई से लॉर्ड्स स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है। इस मुकाबले की तैयारी के लिए वह लंकाशायर के लिए मुकाबला खेलने उतरे। एंडरसन लॉर्ड्स टेस्ट मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।
मार्च के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में पहला मैट खेल रहे एंडरसन ने अपने स्पैल के पहले 10 ओवर में ही 19 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह 55वीं बार है जब एंडरसन ने पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया।
गौरतलब है कि एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज है। वह अभी तक 700 विकेट हासिल कर चुके हैं औऱ इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट के मामले में मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) ही उनसे आगे हैं।