India vs England: इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, जोफ्रा आर्चर भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से हुए बाहर

Updated: Fri, Feb 12 2021 10:37 IST
Jofra Archer, Image Credit: Twitter

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) भारत के खिलाफ शनिवार (13 फरवरी) से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। पहले टेस्ट में गेंदबाजी के दौरान आर्चर को असहजता महसूस हुई थी, जिसके चलते उन्हें दाएं हाथ की कोहनी में इंजेक्शन लगा है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट (ECB) ने एक प्रैस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी।

ईसीबी ने उम्मीद जताई है कि अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम मे होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए आर्चर फिट हो जाएंगे।

बोर्ड ने प्रैस रिलीज में कहा, “यह मामला पुरानी किसी चोट से जुड़ा हुआ नहीं है और आशा है कि इलाज स्थिति जल्दी जल्दी सुधरेगी। जिससे वह अहमदाबाद मे होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में चयन के लिए उपलब्ध हो सकें।”

विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर पहले ही आखिरी तीन टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। ईसीबी की रोटेशन पॉलिसी के तहत उन्हें आराम दिया गया है।

आर्चर ने पहले टेस्ट में कुल 3 विकेट हासिल किए थे, जिसमें पहली पारी में ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल का विकेट शामिल था। बता दें कि पहले टेस्ट में मिली 227 रनों की विशाल जीत के साथ इंग्लैंड चार मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें