वनडे सीरीज रद्द होने के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट निगेटिव, गुरुवार को स्वदेश लौटेंगे
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के मुख्य चिकित्सा अधिकारी निक पियर्स ने पुष्टि की है कि साउथ अफ्रीका में उसके दो सदस्य, जो संभावित कोविड-19 से पॉजिटिव पाए गए थे अब निगेटिव पाए गए हैं। साउथ अफ्रीका दौरे पर गई इंग्लैंड की टीम जिस होटल में रुकी थी उस होटल के दो स्टाफ कोविड-19 पॉजिटिव निकले थे। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी और प्रबंधन ने शनिवार शाम को अपना आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया था।
इसके बाद सोमवार और बुधवार को होने वाले दोनों मैच भी रद्द करने का फैसला किया गया और फिर पूरा दौरा ही रद्द कर दिया गया था।
इंग्लैंड की टीम अब गुरुवार को स्वदेश लौट जाएगी।
तीन मैचों की वनडे सीरीज चार नवंबर से न्यूलैंडस से शुरू होनी थी, लेकिन साउथ अफ्रीकी टीम का एक खिलाड़ी पॉजिटिव निकलने के बाद चार तारीख का वनडे छह तारीख के लिए स्थागित कर दिया गया था जो बाद में रद्द हो गया।
साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों ने शुक्रवार को अपना दोबारा टेस्ट कराया था जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी।