भारतीय बल्लेबाज दीप्ति शर्मा ने बताया, इंग्लैंड के खिलाड़ी ऐसे कर रहे थे ध्यान भटकाने की कोशिश 

Updated: Mon, Jun 21 2021 14:24 IST
Image Source: Twitter

भारतीय महिला टीम की बल्लेबाज दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) का कहना है कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने एकमात्र टेस्ट के अंतिम दिन भारतीय टीम के खिलाड़ियों का ध्यान भटकाने की कोशिश की लेकिन हम अपने लक्ष्य पर अडिग रहे। 

दीप्ति ने दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा था और अपनी टीम को हार के मुंह से निकालने में अहम भूमिका अदा की थी। भारत और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।

दीप्ति ने क्रिकइंफो से कहा, "इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने हर गेंद और हर ओवर के बाद ध्यान भटकाने की कोशिश लेकिन मैंने इसे ज्यादा तूल नहीं दिया।"
उन्होंने कहा, "वे लगातार हमारे करीब आ रहे थे और हमारा ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे थे। मैंने स्नेह राणा के साथ हर गेंद के बाद चर्चा की जिससे मैच पर ध्यान केंद्रित कर सकें।"

दीप्ति ने कहा, "जब मैंने पहली पारी में बल्लेबाजी की तो इससे मेरा मनोबल बढ़ा। टेस्ट मैच संयम का खेल है। आपको बल्लेबाजी या गेंदबाजी करते वक्त गुणवत्ता के साथ खेलना पड़ता है।" 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें