भारत के खिलाफ पहले वनडे के लिए इंग्लैंड का संभावित प्लेइंग इलेवन, ये खिलाड़ी हुआ बाहर
12 जुलाई,(CRICKETNMORE)। भारत के हाथों टी-20 सीरीज गंवाने के बाद मेजबान इंग्लैंड वनडे सीरीज की शुरुआत करना चाहेगी। पहला मैच 12 जुलाई को ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जाना है।
इंग्लैंड की बात की जाए तो वह इस सीरीज में सकारात्मक रहते हुए उतरना चाहेगी। उसने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 5-0 से मात दी थी। वो सीरीज इंग्लैंड के लिए शानदार रही थी। इसी लिहाज से इंग्लैंड के पास इस प्रारुप में मानसिकर बढ़त भी है।
पहला मैच भी उसी मैदान पर है जहां इंग्लैंड ने वनडे क्रिकेट का सर्वोच्च स्कोर बनाया था। इसी मैदान पर इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट के नुकसान पर 481 रन बनाए थे।
रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS
इंग्लैंड की ताकत भी उसकी मजबूत और आक्रामक बल्लेबाजी है जिसमें जोस बटलर, जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स और जॉनी बेयरस्टो कप्तान इयॉन मॉर्गन शामिल हैं।
बेन स्टोक्स भी इस सीरीज में भारत के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। उन्हें टीम में जगह देने के लिए कप्तान हेल्स को बाहर बैठाने का फैसला ले सकते हैं।
गेंदबाजी में लियाम प्लंकट, स्टोक्स, डेविड विले, मार्क वुड, आदिल राशिद और मोइन अली पर भारतीय बल्लेबाजों को रोकने की जिम्मेदारी होगी।
संभावित प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड : जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयॉन मॉर्गन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोइन अली, डेविड विली, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, मार्क वुड।