टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेगा इंग्लैंड का ये खिलाड़ी

Updated: Wed, Nov 16 2016 16:12 IST
विशाखापट्टनम टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे जेम्स एंडरसन ()

16 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से विशाखापट्टनम में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के लिए थोड़ी राहत की खबर आई है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को इस मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की संभावना नहीं है। उन्हें टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने के लिए अभी कम से कम एक और मैच का इंतजार करना पड़ेगा। 

OMG: विराट कोहली ने 500-1000 की नोटबंदी पर दिया बड़ा बयान, PM के बारे में बोला ऐसा

इंग्लैंड के हेड कोच ट्रेवर बेलिस ने संकेत दिए हैं कि एंडरसन भारत के खिलाफ 17 नवंबर से विशाखापट्टनम में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नही होंगे। वह राजकोट में हुए टेस्ट में इंग्लिश टीम के प्रदर्शन से बहुत खुश हैं और उन्होंने इस मैच को अपने कार्यकाल का बेस्ट मैच बताया है। 

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए डबल खुशी, केएल राहुल के बाद अब इस दिग्गज खिलाड़ी की होगी वापसी

बेलिस ने कहा कि ‍”एंडरसन के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया है और मैच से पहले इस बारे में अंतिम निर्णय लेंगे।“  पहले टेस्ट मैच में कुक की कप्तानी वाली इंग्लैंड, टीम इंडिया को हार के मुंह तक ले गई थी। लेकिन कोहली किसी तरह मैच ड्रॉ करानें में सफल रहे।  

OMG: 104 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ जुड़ा ये "खौंफनाक" रिकॉर्ड

इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज जेम्स एंडरसन अगस्त में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। कंधे में लगी इस चोट के कारण वह बाकी सीरीज से और उसके बाद बांग्लादेश सीरीज से भी बाहर हो गए थे।  लेकिन फिटनेस टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन के बाद उन्हें भारत के खिलाफ इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया है। 

यह  भी पढ़े: PHOTOS: इशांत शर्मा की मंगेतर है बला की खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें