1st ODI: हर्षित राणा-रविंद्र जडेजा ने मचाया धमाल, इंग्लैंड ने टीम इंडिया को दिया 249 रनों लक्ष्य
India vs England 1st ODI: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारत को जीत के लिए 249 रनों का लक्ष्य दिया है। बता दें कि इंग्लैंड ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का पैसला किया।
इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी रही और फिलिप सॉल्ट और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 8.5 ओवर में 75 रन जोड़े। सॉल्ट ने 26 गेंदों में 43 रन औऱ डकेट ने 29 गेंदों में 32 रन बनाए। लेकिन जो रूट (14) और हैरी ब्रूक (0) सस्ते में पवेलियन लौटे।
मिडल ऑर्डर में कप्तान जोस बटलर और जैकब बेथल ने पारी को संभाला। बटलर ने भारत में अपना पहला अर्धशतक जड़ते हुए 67 गेंदों में 52 रन बनाए। वहीं बेथल ने 64 गेंदों में 51 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने 47.4 ओवरों में 248 रन बनाए।
भारत के लिए डेब्यू मैच खेल रहे हर्षित राणा और रविंद्र जडेजा ने 3-3 विकेट. मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट लिया।
टीमें इस प्रकार हैं
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल (उप-कप्तानः, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव,मोहम्मद शमी।