Sri Lanka vs England 3rd ODI: इंग्लैंड के दिग्गज स्पिनर आदिल रशीद (Adil Rashid) के पास मंगलवार (27 जनवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले तीसरे और आखिरी वनडे में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा।
आदिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट के 313 मैच की 315 पारियों में 445 विकेट लिए हैं। अगर वह 5 विकेट हासिल करने में कामयाब होते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 450 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पांचवें गेंदबाज बन जाएंगे।
वहीं इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह इंग्लैंड के पहले स्पिनर बनेंगे।
इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट
जेम्स एंडरसन- 991 विकेट
स्टुअर्ट ब्रॉड- 847 विकेट
इयान बॉथम- 528 विकेट
डैरेन गफ- 466 विकेट
आदिल रशीद- 445 विकेट
बता दें कि मौजूदा सीरीज में अभी तक रशीद का प्रदर्शन अच्छा रहा है और उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। रशीद ने 2 मैच में 5 विकेट अपने खाते में डाले हैं।
गौरतलब है कि तीन मैच की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। इस मुकाबले में दोनों टीमें सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेंगी।
टीमें
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम कुरेन, रेहान अहमद, जेमी ओवरटन, लियाम डॉसन, आदिल राशिद, ल्यूक वुड, ब्रायडन कार्स, टॉम बैंटन, विल जैक्स।
Also Read: LIVE Cricket Score
श्रीलंका: पथुम निसांका, कामिल मिशारा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, चरिथ असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानागे, पवन रत्नायके, डुनिथ वेलालागे, प्रमोद मदुशन, जेफरी वांडरसे, असिथा फर्नांडो, कामिंदु मेंडिस, महीश तीक्षणा, मिलन प्रियनाथ रत्नायके, ईशान मलिंगा, वानिंदु हसरंगा, सदीरा समाराविक्रमा।