ऑस्ट्रेलिया वनडे औऱ T20I सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा, 5 नए खिलाड़ियों को मौका, 3 दिग्गज खिलाड़ियों को किया बाहर

Updated: Tue, Aug 27 2024 09:54 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 औऱ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। सिलेक्टर्स ने जोनी बेयरस्टो, मोइन अली औऱ क्रिस जॉर्डन को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है। तीनों खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम का हिस्सा थे, जहां इंग्लैंड को सेमीफाइनल में भारत के हाथों हार मिली थी। टी-20 टीम में 5 अनकैप्ड खिलाड़िय़ों को मौका मिला है, जिसमें जॉर्डन कॉक्स, जैकब बेथेल, डैन मूसली, जोश हुल और जॉन टर्नर को मौका मिला है। इन सभी खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। 

इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर क्रिकेट टीमों के कप्तान जोस बटलर औऱ जोफ्रा आर्चर की भी वापसी हुई है। बटलर द हंड्रेड के दौरान चोटिल हुए थे। 

कॉक्स ने टी-20 ब्लास्ट और द हंड्रेड दोनों ही टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। वहीं जोश हुल और जॉन टर्नर ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभाव डाला। जैकब बेथेल और डैन मूसली इंग्लैंड के लिए बेहतरीन ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं। 

हैरी ब्रूक, मैथ्यू पॉट्स, गस एटकिंसन औऱ जमी स्मिथ जो श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं, उन्हें सिर्फ वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है। मार्क वुड, बेन स्टोक्स चोटिल होने के चलते चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे, वहीं जो रूट को वनडे टीम से आराम दिया गया है। 

इंग्लैंड औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 मैच की सीरीज 11 सितंबर से शुरू होगी। इसके बाद पांच वनडे मैच की सीरीज होगी। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्से, जॉर्डन कॉक्स, सैम करन, जोश हल, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, डैन मूसली, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपली, जॉन टर्नर।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम:: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, जोश हल, विल जैक्स, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट, जेमी स्मिथ, रीस टॉपली, जॉन टर्नर
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें