स्टुअर्ट ब्रॉर्ड की शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड मजबूत स्थिति में

Updated: Sat, Jan 31 2015 11:15 IST
Stuart Broad and James Anderson ()

मैनचेस्टर/नई दिल्ली 07 अगस्त । चौथे टेस्ट की पहली पारी में इंडिया के 152 रनों के छोटे से स्कोर के जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 113 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड पहली पारी में इंडिया से केवल 39 रन पीछे है। इयान बेल  45 और नाइट वॉचमैन के तौर पर आए क्रिस जॉर्डन नाबाद रहे। 

इंग्लैंड को पहला झटका सैम रॉबिन्सन के रूप में 21 रन के स्कोर पर लगा। रॉबिन्सन को भुवनेश्वर कुमार ने अपना शिकार बनाया। उसके बाद वरूण आरोन ने कप्तान एलियेस्टर कुक (23) को पकंज सिंह के हाथों कैच करा कर चलता किया। इसके बाद गैरी बैलेंस (31) ने इयान बैल के साथ मिलकर तीसरी विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी करी। बैलेंस को वरूण ने एलबीडब्लयू आउट किया। 

इससे पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ड ब्रॉड और एंडरसन की घातक गेंदबाजी से पूरी टीम इंडिया मात्र 152 रन पर ढेर हो गई ।इन दोनों गेंदबाजों ने किसी भी भारतीय बल्लेबाज को टिकने नहीं दिया।

ओल्ड ट्रेफोर्ड पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारत को पहले दिन ऑल आउट कर बैक फुट पर ला दिया है । भारत महज 46.4 ओवर में 152 रन के सफर तक ही पहुंच सका। टीम के सभी स्टार बल्लेबाजो का फ्लॉप सो चौथे टेस्ट में भी लगातार जारी रहा । भारत के छह खिलाड़ी बिना खाता खोले ही पेवेलियन लौट गये।

मैच की शुरुआत होते ही भारत ने केवल 8 रन के कुल योग्य पर अपने चार विकेट गवा दिये । ब्रॉड ने पहले विकेट के रुप में गंभीर(4) और इसके बाद पुजारा(0) को अपना शिकार बनाया वहीं एंडरसन ने मुरली विजय(0), कोहली(0) को बिना खाता खोले चलता किया।

भारत की ओर से कप्तान धोनी ने 71 रन की पारी खेली। उनका साथ अश्विन(40) ने दिया जिसकी बदौलत टीम इंडिया 150 के पार जा सकी। इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ड ब्रॉड ने 6 विकेट चटकाये । दूसरी तरफ एंडरसन ने तीन और जॉर्डन ने एक विकेट प्राप्त किया।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें