VIDEO: मोहम्मद सिराज का दिखा रौद्र रूप, इंग्लैंड के बल्लेबाज से जा भिड़े

Updated: Sat, Aug 07 2021 13:38 IST
Image Source: Youtube

England v India Day 3: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया का दबदबा रहा। पहली पारी में टीम इंडिया ने 95 रनों की बढ़त बनाकर मेजबान टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया। वहीं गेंदबाजी के दौरान भी टीम इंडिया के गेंदबाजों के तेवर काफी बदले-बदले नजर आए। सिराज हो यां फिर बुमराह हर भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश करते हुए दिखे।

मोहम्मद सिराज गेंदबाजी के दौरान काफी ज्यादा एग्रेसिव थे। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डोमिनिक सिबली से सिराज को उलझते हुए भी देखा गया था। सिबली ने जैसे ही सिराज की गेंद पर चौका लगाया वैसे ही गेंदबाज अपना आपा खो बैठते हैं और बल्लेबाज को स्लेज करते हुए नजर आते हैं।

सिराज डोमिनिक सिबली के पास जाते हैं और गुस्से में लाल होकर उन्हें कुछ कहते हुए दिखते हैं। डोमिनिक सिबली सिराज की बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते और चुपचाप बल्लेबाजी के लिए चले जाते हैं। लेकिन, सिराज लगातार डोमिनिक सिबली को उकसाने की कोशिश करते हुए दिखते हैं।

वहीं अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने केएल राहुल के 84 रवींद्र जडेजा के 56 रनों की पारी के बदौलत पहली पारी में अच्छी खासी बढ़त ले ली है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 25 रन बना लिए हैं। डोमिनिक सिबली 9 और रोरी बर्न्स 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें