वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में इंग्लैंड की पकड़ मजबूत
नार्थ साउंड/नई दिल्ली, 17 अप्रैल (CRICKETNMORE) । इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन शिकंजा मजबूती से कस लिया है। इंग्लैंड ने दूसरी पारी 7 विकेट पर 333 रन पर घोषित करके मेजबान टीम के सामने जीत के लिये 438 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 98 रन बना लिये थे। सलामी बल्लेबाज डेवोन स्मिथ 59 रन बनाकर खेल रहे हैं।
]इंग्लैंड के लिये जो रूट ने डेरेन ब्रावो (32) को दूसरी स्लिप में क्रिस जोर्डन के हाथों लपकवाकर बड़ी सफलता हासिल की। वहीं क्रेग ब्रेथवेट ने स्टुअर्ट ब्राड की पहली गेंद पर रूट को कैच थमाया। इससे पहले इंग्लैंड ने दूसरी पारी सात विकेट पर 333 रन पर घोषित की। गैरी बालांस ने अपना चौथा टेस्ट शतक लगाते हुए 122 रन बनाये। दो घंटे के खेल में 108 रन बने और सिर्फ रूट का विकेट गिरा। बालांस और रूट ने चौथे विकेट के लिये 114 रन की साझेदारी की।
एजेंसी