उपकप्तान बनते ही बेन स्टोक्स ने किया बड़ा ऐलान, ऐसा कमाल करना चाहते हैं टेस्ट क्रिकेट में
लंदन, 15 फरवरी| इंग्लैंड टेस्ट टीम के उप कप्तान बेन स्टोक्स का कहना है कि लोगों के बीच टेस्ट क्रिकेट को एक बार फिर लोकप्रिय बनाना है। एलिस्टर कुक के कप्तान पद से इस्तीफे के बाद जो रूट को इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान और स्टोक्स को उप कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया। भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, स्टोक्स ने कहा, "हमें जीतने की जरूरत है। लेकिन, हमें इस प्रकार का प्रदर्शन देना है, जो लोगों को स्टेडियम में आकर टेस्ट मैच देखने पर मजबूर कर दे। हमें एक बार फिर लोगों के बीच टेस्ट क्रिकेट को लोकप्रिय बनाना है।" रूट इंग्लैंड टीम के कप्तान के तौर पर पहली बार सात जुलाई को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच के लिए मैदान पर उतरेंगे। आईपीएल-2017 का कार्यक्रम घोषित
इंग्लैंड टीम का उप कप्तान बनने के बारे में स्टोक्स ने कहा, "मैं जो भी करता हूं, जीतने के लिए करता हूं। हालांकि, एक खिलाड़ी और एक व्यक्ति के तौर पर मुझमें कोई बदलाव नहीं होगा।" स्टोक्स ने कहा, "उप कप्तान होने के नाते मुझे यह अधिकार नहीं मिल जाता कि मैं जो चाहूं, वो कह सकूं।"