साउथेम्प्टन टेस्ट: कुक ने दी इंग्लैंड को संभली हुई शुरूआत

Updated: Sun, Feb 08 2015 09:19 IST

27 जुलाई (साउथेम्प्टन) ।इंडिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने पहले दिन के लंच से पहले 1 विकेट के नुकसान पर 78 रन बना लिए हैं।  कप्तान एलियेस्टर कुक 48 और गैरी बैलेंस 4 (ऩॉटआउट) क्रीज पर मौजूद है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान इंग्लैंड की शुरूआत काफी अच्छी रही। इंग्लैंड के लिए अच्छी बात रही कप्तान कुक का फॉर्म में वापसी आना। कुक औऱ सैम रॉबिन्सन ने मिलकर पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े। मोहम्मद शमी ने रॉबिन्सन (26) को रविंद्र जडेजा के हाथों कैच करा कर पवेलियन भेजा।

तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में 2 बदलाव किए गए हैं। स्टुअर्ट बिन्नी की जगह रोहित शर्मा को टीम में शामिल किया गया है। प्रैक्टिस के दौरान चोटिल होने के कारण इशांत शर्मा यह मैच नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह पकंज सिंह को टीम में शामिल किया गया है। पकंज ने इस मैच के साथ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है।

( Team Cricketnmore )

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें