इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, पहला वनडे - भविष्यवाणी, फैंटेसी इलेवन टिप्स और संभावित प्लेइंग XI

Updated: Thu, Jul 08 2021 10:28 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 8 जुलाई से कार्डिफ के मैदान पर होगा। दोनों टीमें आखिरी बार साल 2019 में किसी वनडे मैच के लिए एक दूसरे से टकराई थी जहां पाकिस्तान की टीम ने इंग्लैंड को हरा दिया था।

इंग्लैंड और पाकिस्तान, पहला वनडे: Match Details

  • दिनांक - 8 जुलाई, 2021, गुरुवार
  • समय - शाम 5:30 बजे
  • स्थान - सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, पहला वनडे - मैच प्रीव्यू

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में इंग्लैंड की बल्लेबाजी काफी कमाल की रही थी। हालांकि कोविड के कारण इंग्लैंड की एक नई टीम घोषित हुई है जिसके कप्तान बेन स्टोक्स होंगे। बल्लेबाजी की जिम्मेदारी बेन स्टोक्स और डेविड मलान के हाथों में होगी। लेविस ग्रेगोरी एक बेहतरीन खिलाड़ी है और उन्हें खेलते देखना दिलचस्प होगा।

इंग्लैंड की गेंदबाजी जैक बॉल और क्रेग ओवरटन के हाथों में होगी। मैट पार्किन्सन भी अच्छे गेंदबाज है और उनके ऊपर भी काफी दारोमदार होगा।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी के स्तंभ मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम होगा। दोनों का प्रदर्शन पीएसएल में काफी शानदार रहा था। दोनों इंग्लैंड के गेंदबाजों के लिए खतरा साबित हो सकते हैं।

इंग्लैंड की पिचों पर शाहिन अफरीदी काफी प्रभावी साबित हो सकते हैं। हसन अली भी गेंदबाजी में अहम भूमिका निभाएंगे।

इंग्लैंड और पाकिस्तान Head To Head -

  • कुल - 88
  • इंग्लैंड - 53
  • पाकिस्तान - 32
  • नो रिजल्ट - 3

इंग्लैंड और पाकिस्तान, पहला वनडे संभावित प्लेइंग इलेवन -

इंग्लैंड - बेन स्टोक्स, जेक बॉल, जैक क्रॉली, बेन डकेट, लुईस ग्रेगरी, डैन लॉरेंस, साकिब महमूद, डेविड मलान, क्रेग ओवरटन, मैट पार्किन्सन, फिल साल्ट

पाकिस्तान - इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सोहैब मकसूद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हसन अली, शाहीन अफरीदी, उस्मान कादिर, हारिस रउफ

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, पहला वनडे फेंटेसी इलेवन:

  • विकेटकीपर- मोहम्मद रिजवान, बेन डकेट
  • बल्लेबाज- बाबर आजम, सोहेब मकसूद, जेम्स विंस, डेविड मलान
  • ऑलराउंडर- बेन स्टोक्स, शादाब खान
  • गेंदबाज - हसन अली, शाहीन अफरीदी, जेक बॉल
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें