ENG vs PAK,दूसरा टेस्ट: 10 साल बाद पाकिस्तान को सीरीज हराने के इरादे से उतरेगी इंग्लैंड, जानें संभावित XI

Updated: Wed, Aug 12 2020 16:22 IST
Photo Source: ICC Twitter

साउथैम्पटन, 12 अगस्त | इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार से यहां के एजेस बाउल पर शुरू होगा जहां मेहमान टीम सीरीज बराबर करने और मेजबान टीम सीरीज हथियाने उतरेगी। इंग्लैंड ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

अगर इंग्लैंड यह मुकाबला जीत जाती है तो 10 साल बाद वह पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में मात देगी। इससे पहले इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी टेस्ट सीरीज 2010 में जीती थी। उसके बाद दो सीरीज पर पाकिस्तान ने कब्जा किया,जबकि बाकी तीन ड्रॉ पर खत्म हुई

इंग्लैंड हालांकि इस मैच में बेन स्टोक्स के बिना उतरेगी जो पारिवारिक कारणों से न्यूजीलैंड गए हैं। मैनचेस्टर में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था लेकिन इससे पहले वेस्टइंडीज सीरीज में उन्होंने दमदार प्रदर्शन करते हुए टीम को सीरीज दिलाई थी। स्टोक्स वो खिलाड़ी हैं जो किसी भी वक्त, कहीं से भी मैच का पासा पलट सकते हैं। इस बात को वो कई बार साबित कर चुके हैं।

उनका न रहना इंग्लैंड के लिए नुकसान ही है जिसकी भरपाई शायद ही कोई कर सकता है। स्टोक्स के बाहर जाने से जेम्स एंडरसन को एक और मौका मिल सकता है। एंडरसन को हाल ही में संन्यास की अफवाहों ने घेर लिया था जिससे उन्होंने इनकार किया है।

 

वहीं पाकिस्तान को निश्चित तौर पर पहले टेस्ट मैच की गलतियों से सीखना होगा। पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान के गेंदबाजों इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान किया था लेकिन दूसरी पारी में टीम मेहमान टीम जोस बटलर और क्रिस वोक्स को नहीं निपटा सकी जिसके कारण उसे हार मिली।

हार के बाद कप्तान अजहर अली की कप्तानी का काफी आलोचना हुई थी। कोच मिस्बाह उल हक ने भी इस बात को माना था कि सिर्फ एक दिन खराब होने के कारण टीम मैच हार गई।

पाकिस्तान के लिए जरूरी है कि वह अपने खेल में निरंतरात रखे और हाथ आए मौकों को भुनाए। बल्लेबाजी में पिछले मैच में शान मसूद, बाबर आजम का बल्ला चला था लेकिन कोई और बल्लेबाज ज्यादा प्रभावित नहीं किया था। बाकी बल्लेबाजों को भी समय पर रन करने होंगे।

दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन में एक-एक बदलाव हो सकता है। इंगलैंड में स्टोक्स की जगह जैक क्रॉले और पाकिस्तान की टीम में शादाब खान की जगह फवाद आलम को मौका मिल सकता है।  

टीमें (संभावित प्लेइंग इलेवन)

इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब़ॉड, रोरी बर्न्स , जोस बटलर (विकेटकीपर), जैक क्रॉले,ओली पोप, डॉम सिब्ले, क्रिस वोक्स।

पाकिस्तान: अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम, आबिद अली, असद शफीक, फवाद आलम, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद,यासिर शाह।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें