कौन जीतेगा IND vs ENG पांच मैचों की T20 सीरीज? ये है Michael Vaughan की भविष्यवाणी

Updated: Wed, Jan 22 2025 16:32 IST
Image Source: Google

IND vs ENG T20I: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार, 22 जनवरी से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। दरअसल, इस दिग्गज क्रिकेटर ने ये बताया है कि कौन-सी टीम ये टी20 सीरीज जीतने वाली है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाना है जिसके शुरू होने से कुछ घंटे पहले माइकल वॉन ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट करके सीरीज के रिजल्ट पर अपनी भविष्यवाणी दे दी है। माइकल वॉन ने Rajiv नाम के एक यूजर के ट्वीट का जवाब देते हुए इस पर अपनी राय रखी। उन्होंने लिखा, 'इंग्लैंड ये सीरीज 3-2 से जीतेगा।'

गौरतलब है कि जहां एक तरफ माइकल वॉन ने ये दावा किया है कि इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया को 3-2 से हराएगी, वहीं दूसरी तरफ ये भी जान लीजिए कि साल 2016/17 से ही इंग्लिश टीम ना ही अपने घर पर और ना ही भारतीय टीम के घर पर उन्हें कोई भी टी20 सीरीज हरा पाई है। इस दौरान चार टी20 सीरीज खेली गई हैं जो कि सभी भारत ने ही जीती है।

टी20 सीरीज के लिए ऐसा है भारत का पूरा स्क्वाड

अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी।

टी20 सीरीज के लिए ऐसा है इंग्लैंड का पूरा स्क्वाड

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद, ब्रायडन कार्स, जेमी स्मिथ, रेहान अहमद।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें