3rd T20I: स्मृति मंधाना-शेफाली वर्मा की धमाकेदार पारी गई बेकार, इंग्लैंड ने टीम इंडिया को हराकर खोला जीत का खाता

Updated: Sat, Jul 05 2025 08:50 IST
Image Source: Twitter

England Women vs India Women, 3rd T20I Highlights: सोफिया डंकले (Sophia Dunkley) और व्याट-हॉज (Wyatt-Hodge) के शानदार अर्धशतकों के दम पर इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार (4 जुलाई) को लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में भारत को 5 रन से हरा दिया। पहले दो मैच में हार के बाद इंग्लैंड ने अपनी जीत का खाता खोला।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद इंग्लैंड टीम की शुरूआत धमाकेदार रही और डंकले-हॉज की जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 15.2 ओवर में 137 रन की साझेदारी की। डंकले ने 53 गेंदों में 75 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का जड़ा। वहीं हॉज ने 42 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के जड़कर 66 रन की पारी खेली।

लेकिन इन दोनों के अलावा इंग्लैंड की बाकी बैटर फ्लॉप रही और 34 रनों के अंदर अगली 8 विकेट गिर गई। जिसके चलते इंग्लैंड निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना सकी। 

भारत के लिए दीप्ति शर्मा और अरुंधति रेड्डी ने 3-3 विकेट, श्री चरणी ने 2 विकेट औऱ राधा यादव ने 1 विकेट हासिल किया। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी रही लेकिन  टीम  5 विकेट गवाकर 166 रन ही बना सकी। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने मिलकर 9 ओवर में पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़े। मंधाना ने सीरीज में अपना दूसरा पचास प्लस स्कोर बनाते हुए 49 गेंदों में 56 रन बनाए, वहीं शेफाली ने 25 गेंदों में 47 रन रन (सात चौके,दो छक्के) की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके अलावा हरमनप्रीत कौर ने 23 रन  जेमिमा रोड्रिग्स ने 20 रन का योगदान दिया, जो जीत की दहलीत तक जाने के लिए नाकाफी रहा। 

Also Read: LIVE Cricket Score

इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी में लॉरन फिलर ने 2 विकेट. लॉरेन बेल, इसी वॉन्ग और सोफी एक्लेस्टोन ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें