पांचवें वन डे 41 रन से जीता इंग्लैंड,सीरीज पर भारत का कब्जा

Updated: Sun, Feb 01 2015 11:30 IST

5 सितंबर (हैडिंग्ले) । लीड्स वन डे इंग्लैंड ने इंडिया को 41 रन से हराकर क्लीन स्विप के सपनें पर पानी फेर दिया। इसके साथ ही वन डे सीरीज का अंत में टेस्ट सीरीज की तरह ही हुआ और इंडिया ने 3-1 से सीरीज अपने नाम करी। 295 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया की टीम रन की बना सकी। रविंद्र जडेजा(87) ने पारी के अंत में कई शानदार शॉट खेले लेकिन वह इंडिया को जीताने के लिए काफी साबित नहीं हुए। इंग्लैंड के लिए जो रूट जीत के हीरो साबित हुए हुए,उन्होंने 113 रन की बेहतरीन पारी खेली,शतकीय पारी के लिए जो रूट को मैन ऑफ द मैच चुना गया। सीरीज में ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए सुरेश रैना को मैन ऑफ द सीरीज चुने गए। 

पिछले 3 मुकाबलों में शानदार शुरूआत करने वाली टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही। इंडिया को पहला झटका केवल 1 रन के स्कोर पर अजिंक्या रहाणे के रूप में लगा। पिछले मैच में सेंचुरी लगाने वाले अजिंक्या रहाणे आज खाता भी नहीं खोल पाए। विराट कोहली का खराब फॉर्म वन डे सीरीज के आखिरी मैच में भी जारी रहा और वह केवल 13 रन ही बना पाए। शिखर धवन (31) और सुरेश रैना (18) बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। इसके बाद अंबाती रायडू और ने कप्तान धोनी के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वह बेन स्टोक्स की गेंद पर शॉट मारने के चक्कर मे एलियेस्टर कुक को कैच धमा बैठे। रायडू ने 65 गेंदों में 2 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 53 रन बनाए। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 29 औऱ आर अश्विन ने 16 रन की पारी खेली । इंडिया की तरफ से रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए,उनकी इस पारी में 2 छक्के औऱ 9 चौके शामिल थे,यह वन डे क्रिकेट में जडेजा का सर्वोच्च स्कोर है इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने तीन और जेम्स एंडरसन,स्टीफन फिन और मोइन अली ने दो-दो विकेट लिए।

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 294 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह इस सीरीज का सबसे बड़ा स्कोर भी रहा। इंग्लैंड की शुरूआत मिली जुली रही लेकिन जो रूट (113) और जॉस बटलर (49) ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी करी, यह साझेदारी मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुई। कप्तान एलियेस्टर कुक ने 46 रन बनाए और अंत में बेन स्टोक्स ने 33 रन के तेज पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। इंडिया की तरफ से मोहम्मद शमी ने दो, औऱ भुवनेश्वर कुमार,उमेश यादव,आर अश्विन और सुरेश रैना ने एक-एक विकेट लिया।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें