इंग्लैंड की 2027 वर्ल्ड कप की क्वालिफिकेशन खतरे में, लेटेस्ट ICC रैंकिंग ने बढ़ाई मुश्किलें

Updated: Sun, May 11 2025 16:14 IST
Image Source: Google

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वनडे फॉर्मैट की टीम रैंकिंग जारी कर दी है और अपडेटेड रैंकिंग के हिसाब से इंग्लैंड के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। इस रैंकिंग के हिसाब से इंग्लिश टीम इस समय 8वें स्थान पर है जिसके चलते उनकी 2027 के वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफिकेशन खतरे में है। 2019 वर्ल्ड कप विजेता इंग्लिश टीम इस समय श्रीलंका, पाकिस्तान और अफ़गानिस्तान से नीचे खिसककर 84 रेटिंग के साथ आठवें स्थान पर आ गई है।

इंग्लैंड ने 4 मई, 2024 से 5 मई, 2025 के बीच 14 में से सिर्फ़ तीन वनडे जीते, जिसमें जीत/हार का अनुपात 0.272 रहा, जो सिर्फ नेपाल (0.200) और बांग्लादेश (0.142) से ही बेहतर है। इसलिए, उनके वर्ल्ड कप क्वालीफिकेशन की संभावनाओं को भारी झटका लगा है। 2027 के वनडे वर्ल्ड कप में 14 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका पहले ही सह-मेजबान होने के कारण टूर्नामेंट के लिए क्वालिफिकेशन हासिल कर चुके हैं।

नामीबिया इस आयोजन का सह-मेजबान होने के बावजूद स्वतः क्वालिफिकेशन हासिल नहीं कर पाएगा, क्योंकि ये केवल आईसीसी के पूर्ण सदस्यों तक ही सीमित है। इनके अलावा, आईसीसी वनडे रैंकिंग की शीर्ष आठ टीमें टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की करेंगी, जिसका फैसला 31 मार्च, 2027 की कट-ऑफ तिथि पर होगा। इसलिए, रैंकिंग में इस समय आठवें स्थान पर मौजूद इंग्लैंड, वेस्टइंडीज (83 रेटिंग) से सिर्फ़ एक अंक ऊपर है, जो नौवें स्थान पर है।

ये दोनों ही टीमें 29 मई से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में आमने-सामने होंगी। अगर वेस्टइंडीज़ की टीम इंग्लैंड को हराने में सफल हो जाता है, तो वो नौवें स्थान पर खिसक जाएगा, जिससे वर्ल्ड कप में उसकी राह में और बाधाएं आ जाएंगी। अगर इंग्लैंड रैंकिंग के ज़रिए सीधे क्वालीफ़ाई करने से चूक जाता है, तो उसे अपने इतिहास में पहली बार वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर में भाग लेना होगा।

Also Read: LIVE Cricket Score

2023 में, वेस्टइंडीज़ ने वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर में खेला, लेकिन अपने इतिहास में पहली बार मुख्य इवेंट के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहा। इसलिए, अगर इंग्लैंड अपने नए कप्तान हैरी ब्रूक के नेतृत्व में वनडे प्रदर्शन में बड़ा बदलाव नहीं कर पाता है, तो उसके लिए चीज़ें गलत हो सकती हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें