इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व महान तेज गेंदबाज फ्रेंच टायसन का निधन

Updated: Mon, Sep 28 2015 06:20 IST

ब्रिस्बेन, 28 सितम्बर | इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व महान तेज गेंदबाज फ्रेंच टायसन का रविवार को निधन हो गया। वह 85 साल के थे। टायसन ने 17 टेस्ट मैचों में 18.56 के औसत से कुल 76 विकेट लिए। वह 1954 से 1959 के बीच इंग्लैंड के लिए खेले।

टायसन की प्रतिष्ठा क्रिकेट के सबसे तेज गेंदबाज के रूप में थी। यहां तक की सर डॉन ब्रैडमैन और रिची बेनो जैसे महान बल्लेबाजों ने कहा था कि टायसन जैसा तेज गेंदबाज उन्होंने नहीं देखा। गेंदों की तेजी के कारण टायसन को 'टायफून' नाम दिया गया था।

टायसन ने नार्थेम्पटनशायर के लिए काउंटी खेलते हुए 244 मैचों में 767 विकेट लिए।  क्रिकेट से रिटायर होने के बाद वह शिक्षक के तौर पर लम्बे समय तक काम करते रहे। इसके अलावा कोच, कमेंटेटर और लेखक की भी भूमिका में दिखे। टायसन का निधन गोल्ड गोस्ट के एक अस्पताल में हुआ।

(आईएएनएस

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें