कोहली की नहीं इस भारतीय बल्लेबाज की बल्लेबाजी देखना सचिन को ज्यादा पसंद है..
नई दिल्ली, 4 दिसम्बर| अपनी बल्लेबाजी से कई लोगों को दीवाना बनाने वाले दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को अपने साथी वीरेंद्र सहवाग को बल्लेबाजी करते देखना सबसे ज्याद पसंद था। VIDEO: युवी- हेजल की शादी में जब अनुष्का और कोहली ने मिलकर लगाए ठुमके
सचिन ने यह बात शनिवार को कही और साथ ही माना की उन्हें दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोनिये का सामना करने में दिक्कत होती थी। हिंदुस्तान टाइम्स के वार्षिक कार्यक्रम लीडरशिप समिट में शिरकत करने पहुंचे सचिन ने कहा, "यह अजीब है लेकिन हैंसी ने मुझे कई बार आउट किया है।" सचिन ने कहा कि सहवाग को बल्लेबाजी करते देखना शानदार था क्योंकि वह अगली गेंद पर क्या करेंगे यह अंदाजा लगाना मुश्किल था।
BREAKING: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में गौतम गंभीर की टीम में होगी वापसी
उन्होंने कहा, "सहवाग के साथ बल्लेबाजी करते हुए मुझे पता नहीं होता था कि अगली गेंद पर क्या होना है। उनके साथ कुछ दिनों तक खेलने के बाद मैं समझ पाया कि वह क्या सोच रहे हैं।"गौरतलब है कि सचिन ने सहवाग के साथ एकदिवसीय क्रिकेट में सलामी बल्लेबाजी की है और यह जोड़ी एकदिवसीय इतिहास में सबसे खतरनाक सलामी जोड़ियों में से एक के रूप में जानी जाती थी।
OMG: अश्विन, जडेजा, उमेश यादव और मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर
सचिन ने अपने समकालीन बल्लेबाज वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा को 'स्पेशल पैकेज' बताया और टेनिस स्टार स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को क्रिकेट खिलाड़ियों से अलग अपना पंसदीदा खिलाड़ी बताया है। सचिन ने साथ ही कहा उन्होंने जितने तेज गेंदबाजों को खेला उनमें से आस्ट्रेलिया के ब्रेट ली और पाकिस्तान के शोएब अख्तर सबसे तेज गेंदबाजी करते थे।