IND W vs AUS W : टी-20 सीरीज में नहीं खर्चने पड़ेंगे टिकट के पैसे, फ्री में देख सकेंगे पांचों मैच

Updated: Tue, Dec 06 2022 17:54 IST
Cricket Image for IND W vs AUS W : टी-20 सीरीज में नहीं खर्चने पड़ेंगे टिकट के पैसे, फ्री में देख सक (Image Source: Google)

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम भारतीय टीम के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के लिए भारत आने वाली है। इस टी-20 सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर से होने वाली है जबकि सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच 20 दिसंबर को होगा। 2018 के बाद ये पहली बार होगा जब ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम भारत का दौरा करेगी।

ये दोनों टीमों आखिरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के फाइनल में भिड़ी थी जहां ऑस्ट्रेलिया टीम विजयी हुई थी और स्वर्ण पदक जीता था, जबकि भारत को रजत पदक से संतोष करना पड़ा था। टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने दो बार एक-दूसरे का सामना किया और दोनों बार भारत को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, अब इस टी-20 सीरीज से पहले बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला लिया है जिसे जानकर फैंस काफी खुश हैं।

भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के बीच होने वाली इस टी20 सीरीज में बीसीसीआई ने प्रशंसकों के लिए एंट्री फ्री कर दी है। जी हां, इन पांचों मैच के लिए अब फैंस को टिकट नहीं खरीदना पड़ेगा और वो टिकट के बिना ही फ्री में स्टेडियम में बैठकर मैच देख पाएंगे। बीसीसीआई के इस ऐलान से महिला क्रिकेट को ना सिर्फ बढ़ावा मिलेगा बल्कि फैंस का भी फ्री में मनोरंजन होगा और ज्यादा से ज्यादा लोग महिला क्रिकेट को करीब से देख पाएंगे।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

वहीं, अगर इस सीरीज की बात करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हमेशा से ही कड़ी टक्कर देखने को मिली है। खेल का प्रारूप चाहे कोई भी हो, मामला काफी करीबी रहा है। पिछली बार टी-20 सीरीज में दोनों टीमों का सामना 2021 में हुआ था जब मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 2-0 से जीती थी। आगामी सीरीज इन दोनों टीमों के लिए बहुत फायदेमंद होगी क्योंकि आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2023 भी ज्यादा दूर नहीं है और दोनों ही टीमें इस बड़े टूर्नामेंट से पहले खुद को तैयार करना चाहेंगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें