पाकिस्तान से मिली करारी हार पर इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने बनाया ये बहाना
कार्डिफ, 15 जून (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड की क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन का कहना है कि कार्डिफ की परिस्थितियों से संतुलन न बना पाने के कारण उनकी टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। उल्लेखनीय है कि बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को आठ विकेट से मात दी।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान इंग्लैंड ने पाकिस्तान के सामने 212 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे पाकिस्तान की टीम ने 37.1 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाकर जीत हासिल की और फाइनल में जगह बनाई।
पाकिस्तान पहली बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
मैच के बाद बयान में मॉर्गन ने कहा, "मुझे नहीं लगा कि एक मेजबान के तौर पर हमें कोई फायदा हुआ है। हम जानते थे कि इस टूर्नामेंट में हम परिचित परिस्थितियों में खेलने वाले हैं। हालांकि, इस मैच से एजबेस्टन मैदान से निकलकर कार्डिफ में खेलना बहुत बड़ा बदलाव था। हम कार्डिफ की परिस्थितियों के साथ संतुलन नहीं बना पाए।"
मॉर्गन ने कहा, "हमने इसकी परिस्थितियों के बारे में अधिक नहीं सोचा। यह काफी निराशाजनक है, क्योंकि इस टूर्नामेंट में हमने ग्रुप स्तर पर खेले गए मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। पाकिस्तान के प्रदर्शन को जीत का श्रेय जाता है।" PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप