इयॉन मॉर्गन ने सबसे ज्यादा इंटरनेशनल छक्के मारने के मामले में सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा
14 जुलाई,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज इयॉन मॉर्गन ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बना दिया।
मॉर्गन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों में चार चौकौं और एक छक्के की मदद से 54 रन की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में भारत के महान बल्लेबाज सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया।
मॉर्गन के कुल 248 छक्के हो गए हैं। जिसमें उन्होंने वनडे में 165, टी-20 इंटरनेशनल में 77 और टेस्ट में 6 छक्के लगाए हैं।रोहित शर्मा की वाइफ है बला की खूबसूरत,देखिए PHOTOS
वहीं सौरव गांगुली के नाम इंटनेशनल क्रिकेट में 247 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने वनडे में 190 और टेस्ट में 57 छक्के मारे हैं।