इयोन मॉर्गन T20I में अनोखा शतक पूरा करने से 2 कदम दूर, इंग्लैंड का कोई क्रिकेटर नहीं बना पाया ये रिकॉर्ड
16 फरवरी,नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच रविवार (16 फरवरी) को सेंचुरियन में तीसरा और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला जाएगा। इस समय सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।
इस मुकाबले मे इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन के पास एक खास कीर्तिमान बनाने का मौका होगा। अगर मॉर्नग इस मुकाबले में 2 छक्के मारने में कामयाब होते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशनल में 100 छक्के मारने वाले इंग्लैंड के पहले और दुनिया के पांचवें क्रिकेटर बन जाएंगे।
मॉर्गन ने अब तक खेले गए 88 टी-20 मैचों की 86 पारियों में 98 छक्के जड़े हैं। उनके बाद इंग्लैंड के लिए इस फॉर्मेट में छक्के जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर जॉस बटलर हैं, जिन्होंने 53 छक्के मारे हैं।
अब तक रोहित शर्मा (127), मार्टिन गुप्टिल (119), कॉलिन मुनरो (107) और क्रिस गेल (105) ही अब तक टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह कारनामा कर पाए हैं।