VIDEO: 'पहले सो लेता हूं बाद में मारूंगा', बीच मैदान ख्यालों में खोया बल्लेबाज

Updated: Fri, May 21 2021 22:30 IST
Image Source: Twitter

European Cricket: यूरोपियन क्रिकेट सीरीज के दौरान फैंस को एक से बढ़कर एक मजेदार मैच देखने को मिल रहे हैं। यह क्रिकेट लीग इस वक्त लोगों के बीच खासा लोकप्रिय हो रही है। यूरोपियन क्रिकेट सीरीज के दौरान आए दिन मैदान पर कोई ना कोई ऐसी घटना हो जाती है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है।

Koln Challengers और Bayer Uerdingen Boosters के बीच खेले गए मैच के दौरान मैदान पर कुछ ऐसा देखने को मिला जिसके बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। Bayer Uerdingen Boosters के बल्लेबाज ने मैदान पर गेंद खेलने से पहले ऐसा रिएक्ट किया जैसा मानो वह नींद में हो।

यह घटना पारी के दूसरे ओवर के दौरान हुई गेंदबाज ने गेंद डाली और बल्लेबाज क्रीज पर डटा रहा लेकिन उसने गेंद को खेलने के लिए बल्ला नहीं उठाया। गेंद सीधा स्टंप से टकरा गई ऐसे में पहली झलक में देखने पर ऐसा लगा कि बल्लेबाज मैदान पर ही सो गया है और उसने गेंद को नहीं खेला।

गेंद के विकेट पर लगते ही बल्लेबाज ने अंपायर की ओर देखकर इस बात का इशारा किया कि वह गेंद को खेलने के लिए तैयार नहीं था। अंपायर ने बल्लेबाज की बात पर गौर किया और डेड बॉल करार दिया। फिलहाल इस वीडियो को फैंस काफी पंसद कर रहे हैं यह वीडियो काफी फनी भी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें