WATCH: 55 की उम्र में भी Jonty Rhodes का जलवा, मैदान पर दिखाया गजब का एथलेटिसिज़्म

अगर दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डर्स की बात की जाए, तो Jonty Rhodes का नाम सबसे पहले लिया जाता है। तेज़ी, रिएक्शन टाइम, सटीकता और एथलेटिसिज़्म—इन सभी खूबियों के चलते वह क्रिकेट इतिहास के सबसे शानदार फील्डर माने जाते हैं। 55 साल की उम्र में भी उनका जलवा बरकरार है, और International Masters League में वह फिर से अपने जबरदस्त फील्डिंग टैलेंट से सबको चौंका रहे हैं।
Shane Watson की सेंचुरी के बीच Jonty का कमाल
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच में कंगारुओं ने पहले बैटिंग करते हुए ज़बरदस्त प्रदर्शन किया। Shane Watson ने इंडिया के खिलाफ सेंचुरी लगाने के बाद एक और शतक ठोक दिया और ऑस्ट्रेलिया ने 260 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। लेकिन इस मैच में चर्चा सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ी की नहीं हुई, बल्कि Jonty Rhodes की फील्डिंग ने भी सबको दीवाना बना दिया।
जब Jonty ने बाउंड्री से रोक ली गेंद
19वें ओवर की तीसरी गेंद पर Shane Watson ने ज़ोरदार शॉट खेला, जो सीधा बाउंड्री पार जाता दिख रहा था। लेकिन तभी लॉन्ग ऑफ पर खड़े Jonty ने अपनी पुरानी फुर्ती दिखाई, तेजी से दौड़ लगाई और पूरी लंबाई तक डाइव मारकर गेंद को रोक लिया। उनकी इस फील्डिंग को देखकर लोग दंग रह गए, और यह साबित हो गया कि Jonty अभी भी मैदान के बेताज बादशाह हैं।
VIDEO:
पहले भारत के खिलाफ भी किया था कमाल
ये पहली बार नहीं था जब Jonty Rhodes ने इस टूर्नामेंट में शानदार फील्डिंग की हो। कुछ दिन पहले भारत के खिलाफ भी उन्होंने एक ऐसा ही जबरदस्त फील्डिंग प्रयास किया था, जिसने दुनिया के सबसे बेहतरीन एक्टिव फील्डर्स को भी हैरान कर दिया था।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ऑस्ट्रेलिया ने 137 रन से दर्ज की धमाकेदार जीत
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में एकतरफा जीत दर्ज की। 260 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 123 रन पर ही ढेर हो गई और कंगारुओं ने यह मैच 137 रन से अपने नाम कर लिया। पहले बैटिंग में दमदार प्रदर्शन और फिर बॉलिंग में घातक प्रदर्शन ने साउथ अफ्रीका को पूरी तरह से घुटनों पर ला दिया।