रिकी पोंटिंग भी नहीं कर पाए हैं ये काम! Vizag में Virat Kohli के पास संगकारा और सचिन के बाद खास इतिहास रचने का मौका

Updated: Fri, Dec 05 2025 22:50 IST
Image Source: Google

Virat Kohli Record: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में अब सबकी निगाहें तीसरे और निर्णायक मैच पर हैं, जो शनिवार (6 दिसंबर) को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। रांची और रायपुर में बैक-टू-बैक शतक लगाने के बाद विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं और अब उनके पास न सिर्फ तीसरा लगातार शतक लगाने का मौका है, बल्कि सिर्फ 90 रन बनाते ही वह सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा के बाद बड़ा इतिहास भी रच देंगे।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज रोमांचक मोड़ पर है। शुरुआती दो मुकाबलों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है और अब तीसरा मैच सबकुछ तय करेगा। यह मुकाबला विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला जाएगा और भारतीय फैन्स की नजरें फिर से विराट कोहली पर टिकेंगी।

रांची में जहां कोहली ने 135 रनों की धमाकेदार शतकीय पारी खेली, वहीं रायपुर के दूसरे वनडे में उन्होंने 102 रन ठोके। अब तीसरे मैच में भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है। विराट कोहली इस मैच में सिर्फ 90 रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 28,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी तक यह उपलब्धि भारत और श्रीलंका के दो पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा ही हासिल कर पाए हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन लगाने वाले बल्लेबाज

  • सचिन तेंदुलकर (भारत) - 34357 रन(64 मैच, 48.52 औसत) 
  • कुमार संगकारा (श्रीलंका) - 28016 रन(594 मैच, 46.77 औसत) 
  • विराट कोहली (भारत) - 27910 रन(555 मैच मैच, 5.46 औसत) 
  • रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 27483 रन(560 मैच, 45.95 औसत) 
  • महेला जयवर्धने (श्रीलंका) - 25957 रन(652 मैच, 39.15 औसत)

विशाखापट्टनम वह मैदान है जहां विराट का बल्ला हमेशा खूब बोला है। उन्होंने यहां अब तक 7 वनडे खेले हैं और 97.83 के औसत से 587 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं, यानी यह मैदान उनके लिए किसी किले से कम नहीं।

Also Read: LIVE Cricket Score

ऐस में यह सब मिलकर इस मैच को उनके लिए खास बना रहा है। अगर कोहली यहां एक और शतक जड़ देते हैं, तो न सिर्फ टीम इंडिया सीरीज जीत सकती है बल्कि क्रिकेट इतिहास में विराट एक और सुनहरा अध्याय जोड़ देंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें