ऑस्ट्रेलिया का Ex कोच हुए बेरोज़गार, linkedin पर डाला नौकरी का इश्तिहार

Updated: Mon, Jan 06 2025 11:53 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और यूएसए क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच स्टुअर्ट लॉ इस समय बेरोजगारी के चलते सुर्खियों में हैं। लॉ को हाल ही में कथित भेदभाव के आरोपों के बाद यूएएसए के कोच के पद से बर्खास्त कर दिया गया था जिसके बाद वो बेरोजगार हो गए और अब नए कोचिंग रोल की तलाश में लिंक्डइन की ओर रुख कर चुके हैं।

स्टुअर्ट लॉ पर यूएसए की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में टीम प्रबंधन और खिलाड़ियों के साथ भेदभाव वाले व्यवहार का आरोप लगा था। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हाल ही में यूएसए को कोचिंग दी है। जब टीम ने वेस्टइंडीज के साथ मिलकर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी की थी, तब वो प्रबंधन का हिस्सा थे।

कई रिपोर्टों के अनुसार, टी-20 वर्ल्ड कप 2024 और नीदरलैंड दौरे के दौरान कई घटनाओं के बाद खिलाड़ियों और मुख्य कोच के बीच संबंध खराब हो गए।क्रिकबज की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि खिलाड़ियों ने एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि कैसे 'कुछ खिलाड़ियों के प्रति उनके दुर्भावनापूर्ण दृष्टिकोण ने टीम के माहौल को सबसे निचले स्तर पर ला दिया है। पत्र में आगे आरोप लगाया गया है कि कैसे 'उन्होंने अपने झूठ और धोखे के माध्यम से टीम के सदस्यों के बीच अविश्वास का माहौल बनाया।'

पत्र में लॉ पर ‘झूठ बोलकर’ यूएसए के क्रिकेटरों को कप्तान पटेल के खिलाफ़ भड़काने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया। पटेल के अलावा, हरमीत सिंह और मिलिंद कुमार जैसे भारतीय मूल के खिलाड़ियों को भी लॉ के साथ समस्याओं का सामना करना पड़ा। रिपोर्ट बताती है कि लॉ की बर्खास्तगी का कारण 7-8 वरिष्ठ खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए भेदभाव, अविश्वास और खिलाड़ियों के एक निश्चित समूह के लिए पक्षपात का आरोप है, जिनमें से अधिकांश भारतीय मूल के हैं, जिनमें कप्तान मोनंक पटेल भी शामिल हैं।

हालांकि, लॉ के कार्यकाल में यूएसए की टीम ने टूर्नामेंट में काफी शानदार प्रदर्शन किया और उन्होंने सुपर ओवर में पाकिस्तान जैसी टीम को हराया जिससे बाकी टीमें भी उनके खिलाफ सतर्क होकर खेलने लगी। एंड्रीज गौस जैसे खिलाड़ी उनके सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे जिन्होंने आठ मैचों में 219 रन बनाए और सह-मेजबान ने टूर्नामेंट के सुपर आठ चरणों में अपनी जगह बनाई।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

जहां तक ​​लॉ के भविष्य का सवाल है, ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या उनके इस रवैय्ये के बाद उन्हें लिंक्डइन पर कोई नौकरी मिलती है या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें