'अंपायर अंधे हो गए हैं', पाकिस्तानी खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम पर लगाया बॉल टेम्परिंग का आरोप; देखें VIDEO

Updated: Fri, Jun 09 2023 14:50 IST
'अंपायर अंधे हो गए हैं', पाकिस्तानी खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम पर लगाए बॉल टेम्परिंग के आरोप; देखें (Image Source: Google)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC 2023 Final) का फाइनल इंग्लैंड के द ओवल ग्राउंट पर खेला जा रहा है जहां ऑस्ट्रेलिया ने पहली इनिंग में 469 रन बनाने के बाद भारतीय टीम के पांच बल्लेबाज़ों को सस्ते में पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। इसी बीच अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने ऑस्ट्रेलियाई टीम पर एक गंभीर आरोप लगाया है। दरअसल, बासित अली का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बॉल टेम्परिंग की है।

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया पर बॉल से छेड़छाड़ के आरोप लगाए। उन्होंने कहा,  'सबसे पहले, मैं कमेंट्री बॉक्स से मैच देखने वालों और अंपायरों के लिए ताली बजाऊंगा? ऑस्ट्रेलिया ने साफ बॉल (बॉल टेम्परिंग) बनाया और कोई भी इसके बारे में बात नहीं कर रहा है। कोई भी बल्लेबाज आश्चर्य नहीं कर रहा है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण बल्लेबाज़ का गेंद छोड़ते समय बोल्ड हो जाना है। मैं आपको सबूत भी देता हूं। 54वें ओवर तक जब शमी गेंदबाजी कर रहे थे, तब तक बॉल की साइन बाहर की तरफ थी और गेंद वापस स्टीव स्मिथ के पास चली गई। इसे रिवर्स स्विंग नहीं कहते। रिवर्स स्विंग तब होती है जब साइन अंदर होती है और गेंद अंदर आती है।'

बासित अली ने आगे कहा, "16वें, 17वें और 18वें ओवर को देखिए, जिस गेंद पर विराट कोहली आउट हुए। उस गेंद की साइन देखिए। मिचेल स्टार्क के हाथ में बॉल थी और साइन बाहर की तरफ थी, लेकिन इसके बावजूद गेंद दूसरी तरफ जा रही थी। इसके अलावा जडेजा गेंद को ऑन साइड पर हिट कर रहे थे और गेंद प्वाइंट के ऊपर से जा रही थी। क्या अंपायर अंधे हो गए हैं? भगवान जाने कौन बैठे हैं जो इतनी साधारण सी चीज नहीं देख सकते हैं।'

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने बीसीसीआई को भी फटकार लगाई और अपनी बात आगे रखते हुए कहा, 'बीसीसीआई इतना बड़ा बोर्ड है, क्या वे इसे नहीं देख सकते? इसका मतलब है कि आप क्रिकेट की ओर ध्यान केंद्रित नहीं कर रहे हैं। क्या 15-20 ओवर में गेंद कभी रिवर्स स्विंग होती है, वह भी ड्यूक गेंद? मैं समझता हूं कि कूकाबुरा गेंद अभी भी रिवर्स हो सकती है, लेकिन ड्यूक गेंद कम से कम 40 ओवर तक चलती है।'

Also Read: किस्से क्रिकेट के

इसी बीच बासित अली ने भारतीय टीम और बीसीसीआई को एक सलाह भी दी है। बासित के अनुसार भारतीय टीम को अपने कोच को बदलने की जरूरत है। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने महेंद्र सिंह धोनी को बतौर कोच चुनने को कहा, वहीं विराट कोहली को एक बार फिर कप्तान बनाने की सलाह दी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें