ZIM vs BAN: गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन ने जिम्बाब्वे की पहली पारी को 276 रनों पर समेटा, बांग्लादेश को हासिल हुई बड़ी बढ़त
जिम्बाब्वे ने यहां हरारे स्पोटर्स क्लब में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट के तीसरे दिन पहली पारी में 276 रन बनाए। बांग्लादेश ने दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 45 रन बना लिए हैं और उसे अबतक कुल 237 रनों की बढ़त हासिल हुई है।
बांग्लादेश की पहली पारी दूसरे दिन 468 रन पर खत्म हुई थी। स्टंप्स तक शादमान इस्लाम 52 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 22 रन और सैफ हसन 52 गेंदों पर तीन चौकों के सहारे 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
इससे पहले, जिम्बाब्वे ने एक विकेट से 114 रन से आगे खेलना शुरू किया और कप्तान ब्रेंडन टेलर 46 गेंदों पर छह चौकों के सहारे 37 रन और ताकुदजवानाशे काइतानो ने 117 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 33 रन बनाकर आज पारी आगे बढ़ाई। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी हुई।
हालांकि, टेलर 92 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 81 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जिम्बाब्वे ने डियोन मियर्स (27), मारुमा (0) और रॉय काइया (0) के विकेट गंवाए। इसके कुछ देर बाद काइतानो भी 311 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 87 रन बनाकर आउट हो गए।
काइतानो के आउट होते हुए ही जिम्बाब्वे की पारी पूरी तरह लड़खड़ा गई। बांग्लादेश को पहली पारी में 192 रनों की बढ़त हासिल हुई। जिम्बाब्वे की पारी में रेगिस चकाब्वा 71 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 31 रन बनाकर नाबाद रहे।
बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन ने पांच विकेट, शाकिब अल हसन ने चार और तस्किन अहमद ने एक विकेट लिया।