क्रिकेट में धमाल, लेकिन तेंदुए को सामने देख सहम गए सूर्यकुमार यादव; देखिए VIDEO
IPL 2025 में धमाकेदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav) ने राजस्थान रॉयल्स(RR) के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले अपनी पत्नी देविशा शेट्टी(Devisha Shetty) के साथ लेपर्ड सफारी(leopard safari) का आनंद लिया। इस दौरान सूर्या का डरता हुआ अंदाज वायरल हो गया, जब उन्होंने गाइड से धीमे से पूछा– "भैया नाम क्या है इसका?" जवाब मिला– "लेपर्ड का नाम राणा है।"
मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव IPL 2025 में कमाल की फॉर्म में हैं। उन्होंने अब तक 10 पारियों में 427 रन बनाए हैं और अपनी टीम को पॉइंट्स टेबल में मज़बूत स्थिति दिलाई है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक अहम मुकाबले से पहले सूर्या अपनी पत्नी देविशा शेट्टी के साथ लेपर्ड सफारी पर गए।
इस सफारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सूर्या सफारी जीप में बैठे दिख रहे हैं। जैसे ही उन्होंने पास बैठे तेंदुए को देखा, उन्होंने डरते-डरते गाइड से पूछा– “भैया नाम क्या है इसका?” गाइड ने जवाब दिया– “लेपर्ड का नाम राणा है।” सूर्या का यह मासूम और डरता हुआ अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
VIDEO:
हालांकि मैदान पर सूर्या बिल्कुल अलग रूप में नज़र आते हैं। तेज स्ट्राइक रेट और क्लासिक शॉट्स के साथ उन्होंने इस सीज़न में तीन अर्धशतक जमाए हैं। उनका औसत 61 का है और स्ट्राइक रेट 170 के करीब। मुंबई के फैंस उम्मीद करेंगे कि जयपुर की सपाट पिच पर उनका बल्ला एक बार फिर आग उगले।
अब तक सूर्यकुमार यादव ने अपने IPL करियर में 145 पारियों में 4000 से ज़्यादा रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं। IPL 2025 का पहला मैच उन्होंने बतौर कप्तान खेला था। आने वाले मैचों में भी उनके बल्ले से आतिशबाज़ी की पूरी उम्मीद है।