40 साल के Faf du Plessis का धमाल, एक और शतक ठोककर रोहित शर्मा के महारिकॉर्ड की बराबरी की

Updated: Mon, Jun 30 2025 08:45 IST
Image Source: Twitter

टेक्सास सुपर किंग्स (Texas Super Kings ) के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेलिस (Faf du Plessis)vने सोमवार (30 जून) को एमआई न्यूयॉर्क (MI New York) के खिलाफ डलास के ग्रैंड पिएरे स्टेडियम में मेजर लीग क्रिकेट 2025 के मुकाबले में धमाकेदार शतक लगाया। 40 साल के डु प्लेसिस ने 53 गेंदों में नाबाद 103 रन की पारी खेली, जिसमें नौ छक्के और पांच चौके जड़े। इस दौरान उन्होंने 51 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।

रोहित शर्मा की रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल

डु प्लेसिस टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। यह उनके टी-20 करियर का आठवां शतक था। उनके अलावा रोहित शर्मा, ग्लेन मैक्सवेल, एरॉन फिंच, माइकल क्लिंगर, जोस बटलर औऱ डेविड वॉर्नर ने भी टी-20 में आठ शतक लगाए हैं। 

इसके अलावा वह क्विंटन डी कॉक (7 शतक) को पछाड़कर बतौर साउथ अफ्रीकी सबसे ज्यादा टी-20 शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। अब उनसे आगे सिर्फ राइली रूसो हैं, जिन्होंने नौ शतक लगाए हैं।

टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक

डु प्लेसिस मेजर लीग क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा सतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, इस टूर्नामेंट में यह उनका तीसरा शतक है औऱ मौजूदा सीजन में दूसरा। बता दें कि निकोलस पूरन और फिन एलन ने इस टूर्नामेंट में दो-दो शतक जड़े हैं। 

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतलब है कि मौजूदा सीजन में डु प्लेसिस का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वह पहले नंबर पर हैं। डु प्लेसिस ने 7 पारियों में 52.83 की औसत से 317 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक जड़ा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें