40 साल में फाफ डु प्लेसिस का कमाल,धमाकेदार शतक जड़कर T20 में बना डाला रिकॉर्ड
टेक्सास सुपर किंग्स (Texas Super Kings) के धाकड़ बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis T20 Century) ने शनिवार (21 जून) को डलास के ग्रैंड पिएरे स्टेडियम में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स (San Francisco Unicorns) के खिलाफ खेले गए मेजर लीग क्रिकेट 2025 के मुकाबले में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। डु प्लेसिस ने 51 गेंदों में 100 रन की पारी खेली, जिसमं 6 चौके और 7 छक्के जड़े।
प्लेसिस पुरुष टी-20 क्रिकेट में शतक जड़ने वाले तीसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं, उन्होंने 40 साल 342 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है। इस लिस्ट में उन्होंने श्रीलंका के महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 39 साल 208 दिन की उम्र में शतक लगाया था।
सबसे ज्यादा उम्र में टी-20 शतक इंग्लैंड के पॉल कॉलिंगवुड ने 41 साल 65 दिन की उम्र में लगाया था। इंग्लैंड के ही ग्रीम हिक ने 41 साल 37 दिन की उम्र में इस फॉर्मेट में शतक लगाया था।
डु प्लेसिस बतौर साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनका यह सातवां शतक है औऱ इस लिस्ट में क्विंटन डी कॉक की बराबरी की है। राइली रुसो 9 शतक के साथ पहले नंबर पर हैं।
हालांकि डु प्लेसिस की यह पारी सुपर किंग्स को जीत दिलाने के लिए नाकाफी साबित हुई और टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद सुपर किंग्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए। जिसमे डु प्लेसिस के अलावा सैतेजा मुक्कामल्ला ने 38 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके जवाब में यूनिकॉर्न्स ने 16.1 ओवर में 3 विकेट गवाकर ही जात हासिल कर ली। जिसमें फिन एलन ने 35 गेंदों में 78 रन और कप्तान मैथ्यू शॉर्ट ने 29 गेंदों में 61 रन बनाए। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी कर जीत की नींव रखी। इन दोनों के अलावा जैक फ्रेजर मैकगर्ग ने 37 रन बनाए।