वर्ल्ड कप 2011 में क्वार्टर फाइनल हारने पर डुप्लेसिस को मिली थी 'जान से मारने की धमकी', खिलाड़ी ने साझा किया दर्द

Updated: Wed, May 19 2021 08:54 IST
Faf du Plessis (Image Source: Google)

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फॉफ डुप्लेसिस ने खुलासा किया है कि विश्व कप 2011 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच के बाद उन्हें और उनकी पत्नी को जान मारने की धमकी मिली थी। विश्व कप 2011 के क्वार्टर फाइनल में 222 रनों के लक्ष्य के बावूजद साउथ अफ्रीका को न्यूजीलैंड के खिलाफ 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

उस समय अपने करियर का मात्र 10 वां मैच खेल रहे डुप्लेसिस उस समय बल्लेबाजी करने आए थे जब साउथ अफ्रीका 121 रन तक अपने चार विकेट गंवा चुका था। उस समय एबी डीविलिर्य 35 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और डुप्लेसिस उनका साथ देने आए थे। हालांकि डीविलियर्स रन आउट हो गए थे।

डुप्लेसिस ने क्रिकइंफो से कहा, " उस मैच में हार के बाद मुझे मौत की धमकियां मिल रही थीं। मेरी पत्नी को मौत की धमकियां मिल रही थीं। हमने सोशल मीडिया चलाया तो यहां हम पर खूब हमले हो रहे थे। ये बेहद निजी हो चुके थे।"

उन्होंने आगे कहा, " तब वहां ऐसी आपत्तिजनक बातें हमें कही गईं, जिसका मैं यहां जिक्र नहीं कर सकता। इस घटना से लोगों के प्रति आप अंतमुर्खी बन जाते हैं। टीम के सभी खिलाड़ी ऐसी ही चीजों का सामना कर रहे थे, जिसने हमें हमारा दायरा सीमित रखने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद से मैं अपना दायरा बहुत छोटा और सीमित रखता हूं।" डुप्लेसिस 2016 से 2021 तक दक्षिण अफ्रीका के कप्तान रह चुके हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें