फखर जमान का गुस्सा बेकार! पांड्या की गेंद और सैमसन के शानदार कैच ने किया काम तमाम; देखिए VIDEO

Updated: Sun, Sep 21 2025 21:39 IST
Image Source: X

India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान का सुपर-4 मुकाबला हमेशा की तरह रोमांच और तनाव से भरा हुआ है। शुरुआत में तेज़ी से रन बना रहे फखर जमान को हार्दिक पांड्या ने आउट कर भारत को शुरुआती सफलता दिलाई। इस विकेट पर थोड़ी देर तक विवाद भी खड़ा हुआ, क्योंकि कैच बेहद लो था और थर्ड अंपायर के फैसले का इंतज़ार सबको था।

रविवार( 21 सितंबर) को  एशिया कप 2025 के सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और शुरुआत में ही बड़ा शिकार कर लिया। हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान को महज़ 15 रन पर चलता कर दिया। फखर जमान शुरुआत में आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर रहे थे और सिर्फ 9 गेंदों में तीन चौके जड़ चुके थे। ऐसे में उनका विकेट भारत के लिए बेहद अहम रहा।

फखर जमान का कैच संजू सैमसन ने शानदार तरीके से पकड़ा, लेकिन यह पल विवादों में भी घिर गया। गेंद बहुत नीचे जाती दिखी और अंपायर्स ने फैसला थर्ड अंपायर पर छोड़ दिया। कई बार रिप्ले और ज़ूम शॉट देखने के बाद थर्ड अंपायर ने फखर को आउट करार दिया। फैसले के बाद फखर काफी नाराज़ नज़र आए और पवेलियन लौटते हुए उन्होंने अपनी नाराज़गी कोच माइक हेसन से भी जताई।

सोशल मीडिया पर भी इस कैच को लेकर फैंस के बीच बहस छिड़ गई कुछ ने इसे क्लीन कैच माना तो कुछ ने कहा कि गेंद ज़मीन को छू गई थी। लेकिन फैसला भारत के हक में गया और हार्दिक पांड्या ने अपनी धारदार गेंदबाज़ी से टीम को शुरुआती सफलता दिलाई।

VIDEO:

इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।

Also Read: LIVE Cricket Score

पाकिस्तान: सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें