VIDEO: Fakhar Zaman का डाइविंग कैच थर्ड अंपायर ने किया खारिज, तो गुस्से से तिलमिला उठा पाक खिलाड़ी
रावलपिंडी में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले गए टी20 ट्राई-नेशन सीरीज फाइनल में एक फैसले ने मैच का माहौल गर्म कर दिया। फखर जमान ने शनाका का शानदार डाइविंग कैच लपका, लेकिन थर्ड अंपायर ने उसे नॉट आउट करार दिया। इस फैसले से पाकिस्तानी खिलाड़ी भड़क उठे और फखर सीधे ऑन-फील्ड अंपायरों से भिड़ गए।
शनिवार(29 नवंबर) को खेले गए टी20 ट्राई-नेशन सीरीज फाइनल में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला कई रोमांचक पलों से भरा रहा, लेकिन जिस घटना ने सबसे ज्यादा सुर्खियाँ बटोरी, वह था फखर जमान का कैच विवाद। श्रीलंका की पारी के दौरान 19वें ओवर की पहली ही गेंद पर शाहीन अफरीदी की स्लोअर डिलीवरी पर श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने फ्लिक खेला, लेकिन गेंद टाइम नहीं हुई और किनारा लेते हुए हवा में गई और फखर ने पीछे दौड़कर एक दमदार डाइव लगाकर कैच पकड़ लिया। देखने में कैच एकदम साफ लगा।
लेकिन इसके बाद थर्ड अंपायर राशिद रियाज़ ने जांच शुरू की कि क्या गेंद जमीन से तो नहीं लगी। कुछ रीप्ले देखने के बाद अंपायर ने इस नॉट आउट करार दिया। इस फैसले ने पूरे पाकिस्तानी कैंप को चौंका दिया। वहीं, फखर जमान गुस्से में सीधे ऑन-फील्ड अंपायर अहसान रज़ा और आसिफ याकूब की तरफ दौड़ पड़े और फैसले पर नाराजगी जताई और काफी देर बहस करते रहे।
VIDEO:
हालांकि इस नाराजगी का जवाब शाहीन ने तुरंत दे दिया। अगली ही गेंद पर उन्होंने शनाका के स्टंप उड़ा दिए और विकेट मिलते ही शाहीन और फखर दोनों ने जोरदार सेलिब्रेशन किया। दोनों ने मजाकिया अंदाज़ में थर्ड अंपायर की ओर देखकर अपील करते हुए इशारे भी किए।
VIDEO:
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और टीम सिर्फ 114 पर ऑलआउट हो गई। शाहीन अफरीदी और मोहम्मद नवाज़ ने तीन-तीन विकेट चटकाए। श्रीलंका की ओर से कामिल मिशारा ने 59 रन की पारी खेली।
Also Read: LIVE Cricket Score
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने साइम अय्यूब (36) और बाबर आज़म 37* की संयम भरी पारीयों की मदद से 115 रन का लक्ष्य आसानी से 8 गेंद शेष रहते हासिल कर लया। वहीं इस जीत के साथ मेजबान पाकिस्तान ने ट्राई-नेशन सीरीज का खिताब अपने नाम कर लिया।