VIDEO: फखर ज़मान फिर साबित हुए फिसड्डी, सिर्फ 12 रन बनाकर गंवाया विकेट

Updated: Fri, Oct 06 2023 14:47 IST
Image Source: Google

PAK vs NED: वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान का सामना नीदरलैंड्स से हो रहा है जिसमें डच कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने इस मैच में एक बार फिर से ओपनर फखर जमान पर भरोसा जताया और उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका दिया लेकिन फखर एक बार फिर से फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर गए।

फखर को नीदरलैंड्स के स्टार ऑलराउंडर लोगन वैन बीक ने पवेलियन की राह दिखाई। चौथे ओवर की चौथी गेंद पर फखर सीधा वैन बीक को कैच थमा बैठे। आउट होने से पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज ने 15 गेंदों में 12 रन बनाए और एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए। फखऱ के फ्लॉप शो ने पाकिस्तानी फैंस को उन्हें ट्रोल करने का एक और मौका दे दिया। फखर के विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो फखर जमान के अलावा पाकिस्तान ने इमाम उल हक और बाबर आजम के विकेट भी पहले 10 ओवर में ही गंवा दिए हैं और इस समय नीदरलैंड्स की टीम एक और उलटफेर को अंजाम देने की तरफ बढ़ रही है। ताजा समाचार लिखे जाने तक पाकिस्तान ने 10 ओवरों में 3 विकेट खोकर 43 रन बना लिए हैं और क्रीज़ पर मोहम्मद रिजवान के साथ सउद शकील मौजूद हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है।

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।

Also Read: Live Score

नीदरलैंड (प्लेइंग इलेवन): विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें