फैन बोला- 'आकाश चोपड़ा की वजह से नहीं जीत रहे ICC ट्रॉफी', फिर चोपड़ा ने भी दिया करारा जवाब

Updated: Fri, Jun 16 2023 10:35 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मिली हार के बाद करोड़ों भारतीय फैंस के दिल टूट गए हैं। भारतीय टीम की इस हार के साथ ही 10 साल बाद भी आईसीसी ट्रॉफी का सूखा बरकरार है। इस हार के कई कारण थे और अगर पिछले कुछ आईसीसी इवेंट्स पर गौर करें तो उनमें भी भारत की हार के कई बड़े कारण रहे थे लेकिन एक फैन ने टीम इंडिया के आईसीसी ट्रॉफी ना जीतने के लिए आकाश चोपड़ा को जिम्मेदार ठहरा दिया है।

दरअसल, इस फैन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा कि जब से आकाश चोपड़ा ने कमेंट्री करनी शुरू की है तब से भारतीय टीम ने कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। इस फैन का ये ट्वीट देखकर आकाश चोपड़ा भी जवाब देने से पीछे नहीं हटे और मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए इस ट्रोलर की बोलती बंद कर दी।

सबसे पहले ट्विटर पर इस फैन ने लिखा, "आकाश चोपड़ा के कमेंटेटर बनने के बाद से भारत ने कभी भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है।" जिसका जवाब देते हुए चोपड़ा ने लिखा, "मैंने 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी और उसके बाद एशिया कप पर कमेंट्री की थी लेकिन मैं तुम्हारी बात समझता हूं किसी ना किसी को तो हार के लिए जिम्मेदार ठहराना ही है, ठीक है मैं इसे स्वीकार करता हूं।"

Also Read: Live Scorecard

चोपड़ा ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी का संदर्भ दिया, जहां भारत ने एमएस धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड को हराया था लेकिन तब से, भारत ने कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। हालांकि, फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि इस साल के आखिर में भारतीय सरजमीं पर होने वाले वर्ल्ड कप को जीतकर भारतीय टीम इस सूखे को खत्म करेगी। अगर एक भारतीय फैन होने के नाते आप ये सोच रहे हैं कि भारतीय टीम आसानी से वर्ल्ड कप जीत जाएगी तो आप शायद गलतफहमी का शिकार हैं क्योंकि आईसीसी इवेंट्स में भारतीय टीम के लिए राह बिल्कुल भी आसान नहीं रही है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें