IPL 2024 में मैच के दौरान धोनी से मिलने पहुँचे फैन ने बताई अपनी दिक्कत, थाला ने कही दिल छू ले देने वाली बात

Updated: Wed, May 29 2024 19:17 IST
IPL 2024 में मैच के दौरान धोनी से मिलने पहुँचे फैन ने बताई अपनी दिक्कत, थाला ने कही दिल छू ले देने व (Image Source: Google)

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने हाल ही आईपीएल 2024 में एक ऐसा काम कर दिया जिस वजह से उनकी तारीफ हर कोई कर रहा है। आपको बता दे कि एक फैन ने हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर पहुंचने के बाद एमएस धोनी के साथ हुई बातचीत का खुलासा किया है। फैन ने बताया कि जब वह उनसे मिले तो धोनी ने उनसे उनकी भारी सांस लेने के बारे में पूछा था और मैंने उन्हें अपनी इस समस्या के बारे में बताया। जवाब में, धोनी ने उस फैन से कहा कि वह सर्जरी का ध्यान रखेंगे।

फैन ने धोनी के साथ पिच पर अपनी मुलाकात को याद करते हुए  कहा कि, "जब मैंने उसे देखा तो सरेंडर करने की कोशिश की। मैंने खुशी से हाथ उठाया और उनका पीछा किया। माही भाई ने कहा 'मैं यहां मजे करने की कोशिश कर रहा हूं। मैं पागल हो गया। मैंने उनके पैर छुए। वह एक लीजेंड हैं, मेरी आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं जोर-जोर से सांस क्यों ले रहा हूं। मैं फेंस कूदकर गया था, पिच पर दौड़ा था और मैं जोर-जोर से सांस ले रहा था। मैंने उन्हें अपनी नाक की समस्या के बारे में बताया। उन्होंने कहा, मैं आपकी सर्जरी का ध्यान रखूंगा। चिंता मत करो। मैं तुम्हें कुछ नहीं होने दूंगा।"

42 साल के धोनी की बात करें तो क्या वो आईपीएल का अगला सीजन खेलेंगे इस पर संशय के बादल छाए हुए है। उनके अगले सीजन में खेलने पर चेन्नई के CEO काशी विश्वनाथन ने कुछ दिन पहले कहा था कि, "मुझे नहीं पता। यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब केवल एमएस [धोनी] ही दे सकते हैं। हमने हमेशा एमएस द्वारा लिए गए फैसलों का सम्मान किया है। हमने इसे उन पर छोड़ दिया है और जैसा कि आप सभी जानते हैं कि उन्होंने हमेशा अपने फैसले लिए हैं और उचित समय पर इसकी घोषणा की है। हम उम्मीद करते हैं कि जब वह फैसला करेंगे तो हमें फैसला मिलेगा। लेकिन हमें पूरी उम्मीद है कि वह अगले साल सीएसके के लिए उपलब्ध होंगे।'' 

Also Read: Live Score

चेन्नई  टीम की बात करें तो फ्रेंचाइजी नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के अंडर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही थी। चेन्नई की टीम ने इस सीजन में खेले 14 मैच में से 7 जीते और 7 हारे है और वो पॉइंट्स टेबल में 5वें पायदान पर रहे थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें