'अच्छा चलता हूं, दुआओं में याद रखना', मनीष पांडे के फ्लॉप शो पर फैंस ने दिए मज़ेदार रिएक्शन

Updated: Sat, Jul 24 2021 13:35 IST
Image Source: Google

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने तीसरे वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। इस मैच में सभी क्रिकेटप्रेमियों की निगाहें मनीष पांडे पर थी लेकिन उन्होंने इस सीरीज में एक बार फिर अपने प्रदर्शन से निराश किया।

पांडे ने तीसरे वनडे में 19 गेंदें खेलकर सिर्फ 11 रन बनाए और प्रवीण जयाविक्रमा की गेंद पर कीपर के हाथों लपके गए। इससे पहले खेले गए दो मुकाबलों में भी मनीष पांडे अच्छी शुरुआत मिलने के बाद आउट हो गए थे। ऐसे में अब फैंस इस खिलाड़ी को सोशल मीडिया पर जमकर फटकार लगा रहे हैं।

फैंस का मानना है कि पांडे को वनडे टीम में काफी मौके दिए जा चुके हैैं और अब उन्हें बाहर कर देना चाहिए। वहीं, कई फैंस तो इस खिलाड़ी का करियर ही खत्म मान चुके हैं। आइए देखते हैं कि फैंस पांडे को किस तरह से ट्रोल कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें