राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर को विराट कोहली के लिए ट्वीट करना पड़ा महंगा, जमकर हो रही ट्रोलिंग

Updated: Sat, Aug 14 2021 10:45 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम अभी इंग्लैंड दौरे पर हैं और वो वहां मेजबानों के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी थोड़ी चिंता का कारण हैं और क्रिकेट फैंस सबसे ज्यादा  विराट कोहली की गिरती बल्लेबाजी औसत को लेकर चर्चा कर रहे हैं। 

हालांकि भारत के लिए ना सिर्फ कोहली बल्कि उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और टीम के टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा का फॉर्म और भी खराब है। दोनों ही बल्लेबाजों का प्रदर्शन मैच दर मैच और भी खराब होता जा रहा है लेकिन सबसे ज्यादा उंगलियां कोहली पर ही उठ रही है। देखा जाए तो कोहली को करीब 2 साल हो गए और उन्होंने कोई शतक नहीं लगाया।

कोहली पहले टेस्ट मैच में शून्य पर आउट हुए थे। हालांकि दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने पहली पारी में 42 रन बनाए थे लेकिन वो ओली रोबिंसन की गेंद पर आउट होकर चलते बने। 

इसी बीच राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाले भारत के युवा ऑलराउंडर रियान पराग ने कोहली के लिए ट्वीट किया जिसके बाद उनको कोहली फैंस की नाराजगी झेलनी पड़ी।

पराग ने कहा," बटन लगाकर और कॉलर नीचे करके...विराट कोहली से पहले जैसी वाइब नहीं आ रही है।"

पराग के इस ट्वीट के बाद कई कोहली फैंस ने अलग-अलग तरीके से ट्वीट किया और उन्हें खरी खोटी सुनाई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें