NZ के बाद AUS ने भी अनूठे अंदाज़ में किया वर्ल्ड कप टीम का ऐलान, BCCI पर भड़के फैंस

Updated: Wed, May 01 2024 11:25 IST
Image Source: Google

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड क्रिकेट ने आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान एक अलग अंदाज़ में किया और ये अलग अंदाज़ फैंस को काफी पसंद आया। न्यूज़ीलैंड ने अपनी वर्ल्ड कप टीम का ऐलान करने के लिए दो बच्चों को चुना और उन्होंने इसे काफी पेशेवर तरीके से किया। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया ने अपने 2007 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्यों के माध्यम से टीम का ऐलान किया।

एडम गिलक्रिस्ट, माइकल हसी, माइकल क्लार्क, मैथ्यू हेडन, रिकी पोंटिंग और स्टुअर्ट क्लार्क जैसे पूर्व खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया की वर्ल़्ड कप टीम का ऐलान किया। इसके अलावा वीडियो में दिवंगत क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स के बच्चे भी शामिल थे लेकिन जब बीसीसीआई ने मंगलवार को भारतीय टीम की घोषणा की तो ऐसा कोई रचनात्मक तरीका नहीं अपनाया गया जिससे फैंस काफी निराश दिखे और वो बीसीसीआई को ट्रोल करते दिखे।

Also Read: Live Score

आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से बीसीसीआई को बाकी क्रिकेट बोर्ड्स से कुछ सीखने की सलाह दे रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें