टीम इंडिया की वर्ल्ड कप जर्सी देखकर भड़के फैंस, जमकर उड़ाया मज़ाक

Updated: Tue, May 07 2024 15:01 IST
Image Source: Google

आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए लगभग सभी टीमों ने अपनी जर्सी को लॉन्च कर दिया है। इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम के किट प्रायोजक एडिडास ने भी इस टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की नई जर्सी को लॉन्च कर दिया। इस जर्सी को बहुत ही अलग अंदाज़ में लॉन्च किया गया। एडिडास ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इसकी लॉन्चिंग का वीडियो भी शेयर किया है।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर के जरिए भारतीय टीम की नई जर्सी नीचे आ रही होती है और कप्तान रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव इसे देख रहे होते हैं। ये जर्सी नीले और भगवा रंग का मिश्रण है लेकिन फैंस को ये बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही है। सोशल मीडिया पर फैंस इस जर्सी को लेकर काफी भड़के हुए हैं और वो बीसीसीआई को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं।

Also Read: Live Score

फैंस अलग-अलग तरह के मीम्स बनाकर इस जर्सी का मज़ाक उड़ा रहे हैं। कुछ फैंस इस जर्सी की तुलना सर्फ एक्सेल की पैकिंग से कर रहे हैं तो कुछ फैंस इस जर्सी की तुलना पैट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारियों की वर्दी से कर रहे हैं। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से इस जर्सी पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें