VIDEO: 'उर्वशी, उर्वशी, उर्वशी', ऋषभ पंत को बाउंड्री पर चिढ़ाने लगे फैंस

Updated: Sun, Oct 23 2022 16:33 IST
Rishabh Pant and Urvashi Rautela

Rishabh Pant and Urvashi Rautela: भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2022 सुपर-12 के चौथे मैच में ऋषभ पंत प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं है। ऋषभ पंत की जगह टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक को बतौर विकेटकीपर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। ऋषभ पंत भले ही प्लेइंग इलेवन का हिस्सा ना हों लेकिन, बाउंड्री लाइन के पास लगातार उन्हें टीम इंडिया के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए स्पॉट किया गया।

ऋषभ पंत से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें फैंस उन्हें चिढ़ा रहे हैं। ऋषभ पंत बाउंड्री लाइन पर अर्शदीप सिंह से बातचीत करते हुए दिख रहे हैं। वहीं बाउंड्री लाइन पर फैंस उर्वशी- उर्वशी के नारे लगाकर उनको चिढ़ाने की कोशिश करते हुए नजर आए। ऋषभ पंत जब-जब लाइमलाइट में आते हैं तब-तब फैन उर्वशी का नाम लेने लगते हैं।

यह भी पढ़ें: अर्शदीप सिंह: नहीं खली जसप्रीत बुमराह की कमी, 23 साल के गेंदबाज ने उड़ाए पाकिस्तान के परखच्चे

मालूम हो कि बीते दिनों ऋषभ पंत का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ जुड़ा था। उर्वशी रौतेला ने बिना नाम लिए इशारों-इशारों में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि मिस्टर RP उनसे मिलने के लिए होटल में आए थे और घंटों उनका इंतजार किया था लेकिन, वो सो गई थीं और मिस्टर आरपी से मिल नहीं पाई थीं।

Also Read: India vs Pakistan Live Match

जिसके बाद ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर लिखा था मेरा पीछा छोड़ो बहन। उर्वशी और ऋषभ पंत के बीच सोशल मीडिया पर बिना नाम लिए काफी लंबी वॉर चली थी। बता दें कि उर्वशी रौतेला भी इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में ही हैं। उर्वशी रौतेला ने खुद इंस्टाग्राम पर कई तस्वीर और पोस्ट शेयर करके इस बारे में जानकारी दी थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें