‘एटिट्यूड ज्यादा हो गया?’वाशिंगटन सुंदर के रवैये पर फूटा फैंस का गुस्सा, वायरल VIDEO ने खड़ा किया बवाल

Updated: Fri, Jan 02 2026 19:15 IST
Image Source: X

टीम इंडिया के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह होटल के बाहर फैंस के साथ तस्वीर लेने से इनकार करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद कई क्रिकेट फैंस ने उनके रवैये पर सवाल उठाए।

इंटरनेशल क्रिकेट में ब्रेक के चलते भारतीय ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर फिल्हाल इन दिनों मैदान से बाहर हैं, लेकिन एक वायरल वीडियो की वजह से चर्चा में आ गए हैं। यह वीडियो शुक्रवार 2 जनवरी का बताया जा रहा है, जिसमें वाशिंगटन सुंदर होटल से बाहर निकलते समय फैंस से घिरे नजर आते हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही सुंदर होटल से बाहर आते हैं, कई फैंस सेल्फी और तस्वीरों के लिए उनके पास पहुंच जाते हैं। इस दौरान वाशिंगटन सुंदर काफी असहज दिखाई देते हैं और किसी के साथ भी तस्वीर लेने से बचत दिखाई देते हैं।

VIDEO:

इस छोटी सी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया, जिसके बाद कई यूजर्स ने उनके रवैये को लेकर नाराजगी जताई। कुछ फैंस ने तो यहां तक कह दिया कि सुंदर में जरूरत से ज्यादा एटिट्यूड आ गया है और वह खुद को बड़े स्टार्स से भी ऊपर समझने लगे हैं।

हालांकि, कई लोगों ने यह भी कहा कि खिलाड़ियों को मैदान के बाहर निजी समय और निजी स्पेस का अधिकार है, जिसे फैंस को समझना चाहिए। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों की निजी जिंदगी और फैंस की सीमाओं को लेकर भी बहस छिड़ गई।

Also Read: LIVE Cricket Score

वर्कलोड से भरे इंटरनेशल सीजन के बाद वाशिंगटन सुंदर फिलहाल ब्रेक पर हैं। आने वाले हफ्तों में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज और फिर टी20 सीरीज खेलनी है, जो फरवरी-मार्च में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के लिहाज से बेहद होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें